मोहम्मद शमी को कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को हाल ही में कानपुर में टीम इंडिया के साथ जोड़ने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, एमएसके प्रसाद के मुताबिक मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के साथ जोड़ लिया गया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में वह हिस्सा नहीं ले पाएँगे। आपको बता दें कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपनी घुटने की चोट से धीरे-धीरे उभर रहे हैं और उनको कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस वजह से जोड़ा गया है जिससे उनके स्वास्थ्य पर सही ढंग से ध्यान दिया जा सके। तेज़ गेंदबाज़ को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण वह क्रिकेट के मैदान से काफी दूर चल रहे हैं। बीसीसीआई चयनकर्ताओं के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बात करते हुए बताया "मोहम्मद शमी के घरेलू शहर में सुविधाएं कुछ ख़ास ढंग की नहीं हैं, इसलिए उनको कानपुर में टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है, जिससे कि उनकी चोट और सेहत दोनों पर अच्छा ध्यान दिया जा सके और टीम फिजियो उनके सुधार में सही ढंग से उपचार रख सकें" इसके बाद उन्होंने कहा "मोहम्मद शमी अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं, ऐसे मैं हम उनको खेलने का मौका कैसे दे सकते हैं, हमें उन पर उचित ढंग से ध्यान केन्द्रित करने की ज़रुरत है" "हमें आगामी समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है, हम उनको खेलते देखना चाहते हैं, मैं चाहता हूँ कि भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर लम्बे समय तक बनी रहे, जब वह फिट हो जाएंगे तो यह हमारे लिए यह और भी आसान हो जाएगा" गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई एकदिवसीय सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित किया था। उसके बाद अब टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor