भारतीय क्रिकेट की मौजूदा सफलता का श्रेय विराट कोहली की कप्तानी को जाना चाहिए: मोहम्मद शमी

Rahul

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए उनके नेतृत्व को भारतीय क्रिकेट की सफलता का राज बताया है और साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताये पलों को समझते हुए टीम की सफलता का बड़ा कारण भी माना है। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में एक निजी न्यूज़ चैनल को कोहली की कप्तानी को भारतीय टीम की सफलता का राज बताते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के अन्दर सभी खिलाड़ियों का तालमेल मैदान पर भी नजर आता है। सभी ख़िलाड़ी मैदान से बाहर एकजुट रहते हैं और यही कारण है कि मैदान पर सभी का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिलता है। मुझे लगता है कि यह पहली बार हो रहा है कि सभी ख़िलाड़ी एक दूसरे की सफलता को ज्यादा एन्जॉय करते हैं और यह सब विराट कोहली की नेतृत्व का कमाल है, क्योंकि उनके द्वारा बनाया गया माहौल सभी को रास आता है। शमी ने विराट कोहली को उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोहली की कप्तानी में मुझे बहुत मौके मिले हैं और उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है, जिसके कारण मेरा प्रदर्शन शानदार रहा। अगर एक कप्तान अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगा, तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन अच्छा होता जायेगा। टीम की सफलता का राज भी कोहली की कप्तानी ही है। भारतीय टीम फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट में कोहली की कप्तानी में नंबर 1 पर बनी हुई है। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तेज गेंदबाजी विपक्षी टीम के लिए बेहद मुश्किल नजर आती है। अपने कप्तान को लेकर इस तरह की प्रतिक्रिया रखना किसी भी ख़िलाड़ी के लिए अच्छा समझा जाता है और इसका परिणाम हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखने को मिलता है। भारतीय टीम ने पिछले 2 साल में कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर विश्व की नंबर एक टीम का ताज अपने नाम किया।