हसीन जहां ने लगाई लोगों से गुहार, शेयर किया मुहिम का खास वीडियो

हसीन जहां
हसीन जहां की तस्वीर (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

Haseen Jahan Instagram Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट फील्ड से दूर हैं, उनकी वापसी को लेकर फैंस लगातार उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनका हेयर ट्रांसप्लांट वाला लुक भी काफी वायरल हुआ था। उसी बीच उनकी पत्नी हसीन जहां भी 2018 में क्रिकेटर के साथ हुए विवाद के बाद से मीडिया में छाई रहती हैं।

Ad

अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए पोस्ट पर फैंस शमी का नाम लेकर उन्हें निशाना बनाते रहते हैं। उसी बीच हसीन जहां का एक ताजा पोस्ट सामने आया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वाहवाही करते नजर आ सकते हैं।

हसीन जहां ने अपनी पोस्ट से जीता दिल

हसीन जहां के इस हालिया पोस्ट की बात करें तो उन्होंने एक खास मुहिम का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने एक ऐसी मुहिम का प्रचार किया जिसके प्रति भारत सरकार ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी अग्रसर रहता है। इस मुहिम का नाम है 'पेड़ लगाओ जीवन बचाओ'...। हसीन जहां ने इसी कैप्शन के साथ अपने पोस्ट में वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी लोग लाइक भी कर रहे हैं।

Ad

हसीन जहां की बात करें, तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन 3 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी प्रोफाइल पर अपनी ट्रेवलिंग, वर्कआउट और फोटोशूट आदि के वीडियो शूट करती रहती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है जिसके साथ भी अक्सर वह अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं।

हसीन जहां की बात करें तो एक वक्त पर आईपीएल में वह बतौर चीयर लीडर काम करती थीं, जहां से मोहम्मद शमी को अपने करियर के शुरूआती दौर में उनसे प्यार भी हो गया था। जिसके बाद 6 जून 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। फिर 17 जुलाई 2015 को दोनों एक बेटी के माता- पिता बने जिसका नाम आयरा है। शादी के चार साल बाद 2018 में दोनों की जिंदगी में जो घमासान हुआ वह मीडिया में काफी उछला था, इस जगजाहिर वाक्या के बाद हसीन और शमी का मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। आज भी दोनों अलग रहते हैं और बेटी आयरा मां हसीन जहां के साथ रहती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications