भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 48वें ओवर की पहली तीनों गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मोहम्मद शमी को लगातार 3 चौका जड़ दिए। ये सभी चौके बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर गये थे। पहला चौका स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास से गया, उसके बाद का चौका विकेटकीपर और स्लिप के बीच से गया और अंतिम चौका दूसरी स्लिप के बाईं तरफ से गया। सबसे हैरानी की बात यह हुई कि अगली गेंद पर फिर से डी कॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और गेंद सीधे विकेट कीपर पार्थिव पटेल के दस्तानों में चली गयी। डी कॉक ने इस पारी में सिर्फ 5 गेंद खेले और 12 रन बनाये। पहली पारी में भी वह पहली ही गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गये थे। वीडियो देखने के लिए आप नीचे क्लिक कर सकते हैं: http://www.espncricinfo.com/video/clip?id=22117469