रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से कप्तानी का कार्यभार संभाला है, सभी ने उनकी प्रशंसा की है और इस लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी जुड़ गया है। सोमवार को इस तेज गेंदबाज ने शर्मा को सराहते हुए कहा कि वह एक अच्छे और बहुत सहयोगी कप्तान हैं।
पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने अपनी पहली ही वनडे सीरीज में तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया। दोनों टीमों के बीच 16 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है।
एएनआई से बात करते हुए शमी ने कहा,
बिना किसी संदेह के रोहित एक अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने कई आईपीएल सीजन जीते हैं और एक बेहतरीन लीडर हैं। वह मेरे लिए काफी मददगार रहे हैं, क्योंकि हम दोनों लंबे समय से खेल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस को ज्वाइन करने लिए उत्साहित हैं मोहम्मद शमी
हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को गुजरात की टीम ने 6.25 करोड़ की राशि खर्च करते हुए अपने साथ जोड़ा। शमी अपनी नई टीम में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,
मैं बहुत खुश हूं और जल्द से जल्द टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं। इस फ्रेंचाइजी को अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा और संभावित श्रेष्ठ नतीजा प्राप्त करने की कोशिश करूँगा।
मैं हमेशा युवाओं के लिए अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं। इसलिए, मैं टीम के सभी युवा खिलाड़ियों के साथ खुलकर बात करूंगा ताकि उन्हें टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा सके। ये युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और यह हमारे देश के लिए अच्छा संकेत होगा
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए आगामी आईपीएल सीजन पहला सीजन होगा और ऐसे में मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की भूमिका और अहम हो जाएगी। इस टीम के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कोच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं।