Mohammad Shami preparation for IND vs BAN: भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एक्शन से दूर हैं और इंजरी के बाद वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच शमी ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। शमी जिस लय में गेंदबाजी करते दिखे, उससे लग रहा कि वह सितम्बर में बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मार्च में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी उम्मीद जताई थी कि शमी बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली दो टेस्ट मैचों के जरिए फिर से मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
सर्जरी के बाद कई टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी के दाईं एड़ी की सर्जरी फरवरी में हुई थी। उसके कुछ महीनों तक वह बेड रेस्ट पर थे। इसके बाद उन्होंने अपने घर पर ही अपनी थोड़ी बहुत प्रैक्टिस शुरू कर दी थी, जिसके अपडेट शमी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते रहे। सर्जरी की वजह से शमी आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हिस्सा लेने से चूक गए।
मंगलवार को शमी ने अपने नेट सेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में वह अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए स्टंप उखाड़ते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के अपनी गेंदबाजी के कुछ क्लिप भी लगाए हैं।
शमी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'नवीनतम के साथ तालमेल बिठाना, महानतम के लिए प्रयास करना।'
आप भी देखें यह वीडियो:
टीम इंडिया में वापसी से पहले शमी खेल सकते हैं घरेलू क्रिकेट
टीम इंडिया में वापसी करने से पहले मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में न होने पर घरेलू मैचों के लिए खुद को उपलब्ध रखना चाहिए। साथ ही शमी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए यह एक अच्छा अभ्यास होगा।
शमी की वापसी से भारत की गेंदबाजी मजबूत होगी खासकर टेस्ट फॉर्मेट में। उनके आने से जसप्रीत बुमराह को भी दूसरे छोर से मदद मिलती है।