मोहम्मद शमी ने विराट कोहली की रोटेशन पॉलिसी का समर्थन किया

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली की रोटेशन पॉलिसी का समर्थन किया है। उनका कहना है कि इससे उन्हें फायदा हुआ है। गौरतलब है 2019 विश्व कप से पहले भारतीय टीम रोटेशन पॉलिसी के तहत हर एक खिलाड़ी आराम दे रही है। एक-एक करके सभी खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है जिससे 2019 विश्व कप से पहले एक कोर टीम बनाई जा सके। इससे एक फायदा ये भी होता है कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम भी मिलता है जिससे अगले श्रृंखला के लिए वो पूरी तरह से तरोताजा रहते हैं। मोहम्मद शमी का कहना है कि ' मैं कोहली की रोटेशन पॉलिसी का समर्थन करता हूं। इससे मुझ जैसे खिलाड़ी को ना केवल टेस्ट बल्कि अन्य प्रारुप के लिए भी आराम का पर्याप्त मौका मिलता है। गौरतलब है मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 8 विकेट झटके जिसकी वजह से उनकी टीम ने एक पारी के अंतर से मैच जीता। इससे पहले भी मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए उनके नेतृत्व को भारतीय क्रिकेट की सफलता का राज बताया था। शमी ने विराट कोहली को उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा था कि कोहली की कप्तानी में मुझे बहुत मौके मिले हैं और उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है, जिसके कारण मेरा प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कहा था कि एक अच्छे कप्तान का असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिलता है। मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्हें बेंगलुरु वनडे में खेलने का भी मौका मिला था लेकिन वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भी मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली है। श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 नवंबर से शुरु होगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now