मोहम्मद सिराज बने पुलिस अफसर, DSP की पोस्ट पर हुई भारतीय गेंदबाज की नियुक्ति

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज की तस्वीर (photo credit: x.com/CricCrazyJohns)

Mohammad Siraj appointed as DSP in Telangana Police: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। सिराज इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपनी नई जिम्मेदारी की वजह से चर्चा में हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि सिराज को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था।

सिराज को लेकर तेलंगाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, लेकिन फिर इसे डिलीट भी कर दिया गया। मोहम्मद सिराज ने पद संभालने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए कई बड़े मौकों पर घातक प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह पद दिया गया है। टीम इंडिया की टी20 विश्व कप 2024 के चैंपियन दल में भी सिराज शामिल थे।

पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे मोहम्मद सिराज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सिराज अब क्रिकेट की जर्सी के साथ- साथ पुलिस की वर्दी में भी नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें तेलंगाना का नया डीएसपी बना दिया गया है।

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज से पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो पुलिस महकमें में काम कर रहे हैं, सिराज से पहले कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो पुलिस महकमे में काम कर रहे हैं। जोगिंदर शर्मा और हरभजन सिंह के साथ-साथ महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ियों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।

टी 20 विश्व कप की शानदार जीत के बाद मोहम्मद सिराज को नौकरी के साथ जमीन देने का वादा भी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिराज को हैदराबाद में घर के लिए जमीन भी दी गई है। बता दें कि मोहम्मद सिराज भारत की टी20 विश्व कप 2024 टी में तेलंगाना के इकलौते क्रिकेटर थे जो भारतीय टीम का हिस्सा बने थे। सिराज ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। उनका जीवन बेदह संघर्ष भरा रहा है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications