इंग्लैंड में चमके Mohammad Siraj, डेब्यू मैच में ही लगाई विकेटों की झड़ी 

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड के मौजूदा समर सीजन में कई भारतीय खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है और इस लिस्ट में अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का नाम भी जुड़ गया है। सिराज ने सोमवार को वारविकशायर की तरफ से अपना काउंटी डेब्यू किया और पहले दिन ही समरसेट के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला।

सिराज ने सोमवार को समरसेट के खिलाफ डिवीजन वन गेम में चैंपियनशिप में डेब्यू किया और एजबेस्टन में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक़ को अपना शिकार बनाया जो कट शॉट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद सिराज ने तीन और विकेट चटकाए और दिन का समापन 4/54 के आंकड़ों के साथ किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक समरसेट ने लुईस ग्रेगोरी की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट खोकर 182 रन बना लिए थे।

मोहम्मद सिराज के लिए पिछले तीन विदेशी मैच कुछ खास नहीं साबित हुए थे। उन्होंने भारत के लिए घर के बाहर अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में महज सात विकेट ही चटकाए थे। ऐसे में काउंटी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित करना चाहेंगे और विदेशी परिस्थितियों का बेहतर तरीके से अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।

इस मैच में मोहम्मद सिराज के अलावा भारतीय ऑलराउंडर जयंत यादव ने भी अपना डेब्यू किया। उन्होंने 42 रन देते हुए एक सफलता अपने नाम की।

इस सीजन भारतीय खिलाड़ियों ने खाली समय का पूरा फायदा उठाया और अलग-अलग टीमों के साथ करार करते हुए काउंटी क्रिकेट खेला। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंटी में दमदार प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में दोबारा वापसी की थी और खुद को साबित किया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि काउंटी क्रिकेट भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications