भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जो आईपीएल 2017 में सनराईज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से खेले थे, वह साइबर क्राइम के शिकार बन गए। 23 वर्षीय गेंदबाज़ के जीमेल, इंस्टाग्राम,फेसबुक और ट्विटर के एकाउंट्स हैक कर लिए गए। हैकर ने सिराज के परिजनों को गलत संदेश भेजे थे जिसमें 'आई लव यू' लिखा था। इसकी ख़बर उन्हें तब लगी जब उनके रिश्तेदारों ने उनसे इस सन्देश का मतलब पूछा जिसके बाद सिराज ने हैदराबाद के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई | पुलिस कार्रवाई के बाद पता चला कि जिस हैकर ने सिराज के सोशल मीडिया एकाउंट्स हैक किये थे वो 14 वर्ष का लड़का है | अतिरिक्त उपयुक्त पुलिस केसीएस रघुवीर ने बताया कि लड़का बेगमपेट का निवासी है और उसके पिता एक चौकीदार हैं। हैकर ने एक मोबाइल नंबर दिया था जो उनके सभी एकाउंट्स का नया पासवर्ड था जिससे सिराज अपने सभी एकाउंट्स चला सकें। पुलिस ने उस नंबर की जाँच कर हैकर की लोकेशन का पता किया, शुरूआती जांच में पता चला कि हैकर का भाई और सिराज दोस्त थे और हैकर खुद मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा फैन है। जब मोहम्मद सिराज को पता चला कि हैकर एक 14 साल का लड़का है तो उन्होंने अपना केस छोड़ने का फैसला किया, उनका कहना है कि उसने नादानी में यह किया है और अगर उसपर कोई कार्रवाई होती है तो उसको भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर सिराज ने एक सन्देश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरा फेसबुक और इंस्टाग्राम का अकाउंट कल रात को हैक हो गया था और तेलंगाना साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद से उनके सारे एकाउंट्स रीकवर हो गए हैं|
उन्होंने तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद भी दिया।