मोहम्मद यूसुफ के मुताबिक विराट कोहली से अच्छे टेस्ट बल्लेबाज़ हैं जो रूट

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने जो रूट को विराट कोहली से आगे रखते हुए दुनिया का सबसे अच्छा टेस्ट बैट्समैन बताया है। यूसुफ के मुताबिक इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए मैच में जो रूट ने 254 रन बनाए थे और उसके बाद से ही लोग विराट कोहली और जो रूट की तुलना करने लगे। मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक भी शामिल हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक यूसुफ ने कहा, "जो रूट तीनों ही फॉर्मेटों में सबसे अच्छे कप्तान हैं। उनका बैलेंस, शॉट सेलेक्शन काफी शानदार है। पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाई गई उनकी डबल सैंचुरी लाजवाब थी। जो रूट को अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर आए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन तीनों ही फॉर्मेटों में उनकी एवरेज काफी अच्छी है"। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले मैच में दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। यूसुफ ने कहा कि विराट और एबी डीविलियर्स भले ही अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी नजर में जो रूट सबसे बेस्ट हैं। यूसुफ ने माना कि कोई खिलाड़ी अगर टेस्ट क्रिकेट में कामयाब हो तो वो दूसरे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। जिस तरह से जो रूट और दूसरे बल्लेबाज रन बनाते हैं, उससे मेरा ये प्वाइंट सही साबित होता है। पाकिस्तान को लॉर्ड्स में मिली एतिहासिक जीत के बाद दूसरे मैच की बुरी तरह हार का सामन करना पड़ा। यूसुफ का मानना है कि टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की कमी समस्या है। उन्होंने कहा, "जब भी पिच में बाउंस और मूवमेंट होती है तो हमारे बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी होती है। दूसरे टेस्ट मैच वाली पिच अच्छी थी, इंग्लैंड टीम ने एक बड़ा टोटल बनाया"। यूसुफ के नाम टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2006 में 9 शतक लगाए थे।

Edited by Staff Editor