Mohammed Azharuddeen Creates History : रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। गुजरात और केरल के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान केरल के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केरल का कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
केरल की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। केरल की शुरुआत तो अच्छी रही थी और 60 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए हुई थी। हालांकि इसके बाद 86 रन तक टीम के तीन विकेट गिर गए। अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नुमल 30-30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सचिन बेबी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 195 गेंद पर 8 चौके की मदद से 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जलज सक्सेना ने भी 83 गेंद पर 30 रन बनाए।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 177 रनों की पारी खेल बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टीम के लिए सबसे बेहतरीन पारी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली। अजहरुद्दीन ने 341 गेंद पर 20 चौके और 1 छक्के की मदद से 177 रनों की नाबाद पारी खेली। वो आखिर तक टिके रहे और केरल को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। निचले क्रम में सलमान नजीर ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 202 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। मोहम्मद अजहरुद्दी ने अपनी इस मैराथन पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। वो अब केरल के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आपको बता दें कि केरल की टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की इस जबरदस्त मैराथन पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 457 रन बना दिए। इसी वजह से टीम अब काफी बेहतर पोजिशन में आ गई है। अगर टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें गुजरात की टीम को कम स्कोर पर रोकना होगा।