भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपनी सर्वकालिक भारतीय वनडे टीम चुनी है। इसमें ज्यादातर वो खिलाड़ी शामिल हैं जिनके साथ कैफ ने काफी समय तक क्रिकेट खेला। केवल विराट कोहली, एमएस धोनी और दिगगज ऑलराउंडर कपिल देव इस टीम में उनके समय से हटकर वाले खिलाड़ी हैं। कैफ ने ट्वीट कर अपनी भारतीय वनडे एकादश की जानकारी दी।
मोहम्मद कैफ ने सलामी जोड़ी के तौर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को टीम में रखा है। कैफ जब भारतीय टीम का हिस्सा थे तब सचिन और सहवाग ही टीम की ओपनिंग करते थे। मध्यक्रम में उन्होंने सौरव गांगुली, विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। मोहम्मद कैफ के समय सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे। जबकि विराट कोहली इस वक्त टीम के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा कोहली का खुद का प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है। वो अभी तक 34 शतक लगा चुके हैं और केवल सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 कोहली का बल्ला हर फॉर्मेट में जमकर चलता है। कैफ ने युवराज सिंह को भी अपनी एकादश में जगह दी है जिनके साथ उन्होंने कई अच्छी साझेदारियां की थी। नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में युवराज सिंह के साथ उनकी साझेदारी को कौन भूल सकता है जिसकी बदौलत भारत ने वो ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं जो कि भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बन चुके हैं। कैफ ने ऑलराउंडर के तौर पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को जगह दी है। गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी को उन्होंने शमिल किया है, वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को सौंपा है।
Sachin
Sehwag
Ganguly
Virat
Yuvraj
Dhoni
Kapil Dev
Harbhajan
Zaheer
Kumble
Srinath https://t.co/SCe2jyeJmK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 27, 2018