मोहम्मद शमी ने दुबई में सभी मैच खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया भारत के लिए एडवांटेज; फाइनल से पहले कही ये बात

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Mohammed Shami on Team India playing all matches Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है, जिसकी वजह से भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलने के बजाय दुबई में खेल रहा है। इसकी वजह से लगातार चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया को एक ही वेन्यू में खेलने के कारण एडवांटेज मिल रहा है। इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटर और दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था कि भारत को दुबई में ही खेलने का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इन दोनों के विपरीत बयान दिया है और उन्होंने माना है कि एक वेन्यू में खेलने से भारत को एडवांटेज है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन सरकार के द्वारा अनुमति न मिलने का हवाला देकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश में भेजने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से आईसीसी के साथ मिलकर पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल चुना और भारत को दुबई का वेन्यू मिला। टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हैं और अन्य टीमों को ट्रेवल करना पड़ा है। इसी वजह से आलोचना भी हो रही है कि सिर्फ भारत की वजह से बाकी टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मोहम्मद शमी ने दुबई में सभी मैच खेलने को बताया एडवांटेज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद, मोहम्मद शमी ने दुबई में खेलने को लेकर कहा:

"यह निश्चित रूप से हमारी मदद कर रहा है। हम पिच की परिस्थितियों और व्यवहार को जानते हैं। सभी मैच एक ही स्थान पर खेलना निश्चित रूप से एक लाभ है।"

Ad

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने एडवांटेज की बात को मानने से किया था इनकार

मोहम्मद शमी से पहले रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने दुबई में सभी मैच खेलने को एडवांटेज मानने से इनकार कर दिया था। रोहित ने कहा था:

"यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। इसलिए, हम यहां इतने सारे मैच नहीं खेलते। यह हमारे लिए भी नया है।"

वहीं गंभीर ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने कहा था:

"यह हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है जितना कि किसी अन्य टीम के लिए। हमने यहां खेला नहीं है। मुझे याद नहीं है कि हम इस स्टेडियम में आखिरी बार किस टूर्नामेंट में खेले थे। और वास्तव में, हमने ऐसा कुछ भी योजना नहीं बनाई थी।"

बता दें कि भारत 9 मार्च को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (डीआईसीएस) में फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। यह वेन्यू पर उनका लगातार पांचवां मैच होगा, जबकि न्यूजीलैंड के पास भी यहां खेलने का कुछ अनुभव है, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ अपना ग्रुप मैच खेला था जिसे वे हार गए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications