भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी पर आ रही मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामले के अनुसार कुछ बदमाशों ने उनके कोलकाता स्थित घर में घुसकर मारने की कोशिश की। इसके अलावा शमी के घर के गार्ड को भी पीटा गया है। शमी ने कोलकाता में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें धर दबोचा गया। बाद में इन लोगों को जमानत पर वापस रिहा करने की बात सामने आई है। शमी के साथ हुई यह घटना कोलकाता के पास जाधवपुर की है। मोहम्मद शमी ने शनिवार को हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रात को कार पार्क करते समय उनकी एक व्यक्ति से बहस हो गई थी, इस बात पर वह आदमी शमी को गालियां देने लगा। इसके बाद उस बदमाश ने शमी को गाड़ी से बाहर निकलने की सूरत में सबक सिखाने की धमकी दे डाली। शमी ने पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पुलिस इस मामले में कुछ करेगी। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी पर इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जीवन को लेकर लोगों ने तीखी बातें लिखी है। उनकी पत्नी और उनके कपड़ों को लेकर भी कई बार सोशल मीडिया पर खाली बैठे लोग उल-जलूल कमेन्ट करते रहे हैं। लम्बे समय तक चोटिल रहने वाले शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई है। घरेलू सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान से बाहर बैठने वाले शमी की वापसी चैंपियंस ट्रॉफी वाली भारतीय टीम में हुई। वर्तमान में इस भारतीय तेज गेंदबाज को श्रीलंका में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है। इसके लिए उन्हें बुधवार को जाना है। टीम इंडिया का पहले टेस्ट मैच 26 जुलाई से शुरू होगा। टेस्ट के अलावा 5 वन-डे और एक टी20 मैच भी खेला जाएगा।