मोहम्मद शमी ने की तूफानी बल्लेबाजी, जड़े जोरदार छक्के; गेंदबाजी में भी दिखाया दमखम 

Photo Credit: X@@BCCIdomestic Snapshots
Photo Credit: X@@BCCIdomestic Snapshots

Mohammed Shami Performance in SMAT: सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के प्री क्वार्टर फाइनल 1 में चंडीगढ़ का मुकाबला बंगाल से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कहर बरपाया और फिर गेंदबाजी में भी दमखम दिखाते नजर आए। कई मैचों के बाद शमी ने बल्लेबाजी से फैंस को एंटरटेन किया।

बता दें कि शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी लय हासिल करने की कोशिश में हैं। इसके लिए वह लगातार मुकाबले खेल रहे हैं। सोमवार को शमी चडीगढ़ के विरुद्ध मैच खेलने उतरे।

मोहम्मद शमी ने की कमाल की बल्लेबाजी

मैच की शुरुआत में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल 9 रन बनाकर चलते बने, जबकि कप्तान सुदीप घरमानी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 21 रन के स्कोर तक बंगाल के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कर्ण लाल और रितिक चटर्जी ने मिलकर स्कोर को किसी तरह 50 के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद, विकेटें गिरने का सिलसिला फिर से शुरू होगा गया।

10 नंबर पर मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होने आते ही चंडीगढ़ के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। शमी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस तरह बंगाल ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।

आखिरी ओवर में बंगाल ने दर्ज की जीत

टारगेट का पीछा करते हुए की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी। टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज 20 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान मनन वोहरा भी सिर्फ 23 रन बना पाए। राज बावा (32), प्रदीप यादव (27) और निखिल शर्मा (22) की पारियों की मदद से संघर्ष करते हुए चंडीगढ़ की टीम जीत के नजदीक पहुंच पाई। आखिरी ओवर में चंडीगढ़ की टीम को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन वो नाकाम रही। बंगाल ने रोमांचक तरीके से मैच को 3 रन से जीता। शमी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं, सायन घोष ने 4 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications