Mohammed Shami Comeback Update : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। मोहम्मद शमी कब वापसी करेंगे इसको लेकर कई तरह की खबर सामने आई थीं। हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल सकते हैं और इसके बाद उनकी भारतीय टीम में भी वापसी हो सकती है। हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक मोहम्मद शमी शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ना ले पाएं।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो पिछले काफी समय से वो इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से एक भी मैच भारत के लिए नहीं खेला है। शमी को वर्ल्ड कप के दौरान ही चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद वो खेल रहे थे। इसी वजह से उन्हें बाद में सर्जरी करानी पड़ी। मोहम्मद शमी ना तो आईपीएल 2024 में हिस्सा ले पाए थे और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा - रिपोर्ट
हाल ही में खबर आई थी कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान में वापसी करेंगे। शमी को इसके लिए संभावित टीम में शामिल भी किया गया है। हालांकि इसके बाद इस चीज की संभावना कम ही है कि मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे। जी न्यूज की खबर के मुताबिक मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी वजह से वो शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते हुए ना दिखें और भारतीय फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भी अपने होम ग्राउंड में 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दोनों ही टेस्ट सीरीज में शमी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बांग्लादेश सीरीज से तो यह तय है कि वो पूरी तरह बाहर हैं।