मोहम्मद शमी की जल्द होने वाली है मैदान में वापसी, इस सीरीज में ले सकते हैं हिस्सा

vishal
India v Australia: Final - ICC Men
मोहम्मद काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

Mohammed Shami Comeback Update: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फैंस को शमी की वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। शमी अब लंबे इंतजार के बाद मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं। आखिरी बार शमी को वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद शमी के टखने की सर्जरी हुई थी।

सितंबर में हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सितंबर में क्रिकेट मैदान पर पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकते हैं। सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि इस टेस्ट सीरीज में शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। लेकिन उससे पहले शमी को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। जिसके लिए शमी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का आगाज होने वाला है।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया था बड़ा बयान

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ये तो अभी हम भी नहीं जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी चुने जाएंगे। फिलहाल टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और उनके ठीक होने का इंतजार है। वहीं मोहम्मद शमी ने भी गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। जो टीम के लिए एक अच्छा संकेत है। 19 सितंबर को बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच खेलना है। हालांकि हमें ये नहीं पता इस मैच तक शमी पूरी तरह फिट होंगे या नहीं। ये तो एनसीए से ही पूछना होगा।

वनडे विश्व कप 2023 में दिखा था शमी का जलवा

मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में धमाल मचाया था। इस टूर्नामेंट को भी शमी ने दर्द के बीच खेला था। शमी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। इस टूर्नामेंट में शमी ने 24 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद शमी को सर्जरी करवानी पड़ी थी। जिसके चलते तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 भी नहीं खेल पाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now