भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का क्रिकेट के दूर टीवी जगत से जुड़ा एक ट्वीट इस समय खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के विजेता एमसी स्टैन को शुभकामनाएं दीं हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।मोहम्मद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने इस मैच में ना सिर्फ तीन विकेट झटके बल्कि 47 गेंदों पर 37 रन की पारी भी खेली और अक्षर पटेल के साथ शानदार साझेदारी की। उनके और अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ली।वहीं, टीवी चैनल पर कल बिग बॉस के फाइनल एपिसोड का भी प्रसारण किया गया जिसमें एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया गया। इसे लेकर शमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस शानदार जीत के लिए स्टैन को बधाई दी है। उन्होंने लिखा,बिग बॉस 2023 जीतने के लिए एमसी स्टैन को बहुत-बहुत बधाई, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।Mohammad Shami@MdShami11Big big congratulations @MCStanofficia for winning Bigg boss S 2023 good luck for future #MCStan #bhaijaan #Biggboss @BeingSalmanKhan400354528Big big congratulations @MCStanofficia for winning Bigg boss S 2023 ❤️❤️❤️❤️good luck for future ❤️#MCStan #bhaijaan #Biggboss @BeingSalmanKhan https://t.co/2iQXO1UcFFअपने इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग भाईजान, बिग बॉस और सलमान खान का भी जिक्र किया। बता दें, भारत का प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बॉस-16 रविवार को समाप्त हो गया, जहां मुंबई के रैपर एमसी स्टैन ने ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालिन भनोट को हराकर विजेता की ट्रॉफी उठा ली। हालाँकि, इसकी उम्मीद काफी लोगों को नहीं थी लेकिन स्टैन के फैंस ने अपने चहेते को विजेता बना दिया। वहीं शमी की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच में भारत के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में शामिल कई बल्लेबाजों से अधिक रन बनाये, जिसमें केएल राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव शामिल थे। शमी ने अहम पारी खेली और भारत को बड़ी बढ़त का मौका दिया।