Mohammed Shami Comeback Update Indian Team : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हाल-फिलहाल में नहीं होती दिख रही है। मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और सबको उम्मीद थी कि वो बांग्लादेश सीरीज से कमबैक करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब खबर आ रही है कि वो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। मोहम्मद शमी के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक ही मैदान में लौटने की संभावना है। हो सकता है कि बीसीसीआई उनको लेकर अभी ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहती हो।
फैंस इस इंतजार में हैं कि मोहम्मद शमी कब वापसी करेंगे लेकिन उनका यह इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तेज गेंदबाज लगभग पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से एक भी मैच भारत के लिए नहीं खेला है। मोहम्मद शमी को विश्व कप के दौरान ही इंजरी हुई थी लेकिन लगातार खेलने की वजह से वो चोट ज्यादा गहरी हो गई थी। इसी वजह से उन्हें बाद में सर्जरी करानी पड़ी। मोहम्मद शमी ना तो आईपीएल 2024 में हिस्सा ले पाए थे और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार हुआ और भी लंबा
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज तक शमी के वापसी की उम्मीद जताई गई थी। माना जा रहा था कि वो इस सीरीज तक फिट हो जाएंगे और खेलेंगे। हालांकि खबर आई कि मोहम्मद शमी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि मोहम्मद शमी इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक ही मैदान में लौटने की संभावना है।
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना है और टीम इंडिया उसके लिए कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। ऐसा भी हो सकता है कि शमी फिट हों और बीसीसीआई उनको लेकर कोई रिस्क ना लेना चाहती हो। उन्हें शायद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए बचाकर रखा जा रहा हो। इस बात की भी संभावना है।