मोहम्मद शमी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान, मोहाली की गर्मी में हुई थी दिक्कत

India v Australia - ODI Series: Game 1
India v Australia - ODI Series: Game 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया और इस दौरान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी की। हालांकि मोहाली की गर्मी में तेज गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ही परेशान नजर आए। मैच के बाद जब शमी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब पिच से मदद नहीं मिल रही होती है तो फिर ज्यादा जोर लगाना पड़ता है और तब थकावट महसूस होती है। शमी के मुताबिक खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी ने अपने पहले स्पेल में लगातार चार ओवर गेंदबाजी की और इसके बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उनके चेहरे पर थकान साफ देखी जा सकती थी।

फिटनेस को लेकर शमी ने दी अहम प्रतिक्रिया

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी से तेज गेंदबाजों के फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

कितनी गर्मी पड़ रही है या नहीं हम इस बारे में बात नहीं करते हैं। डिपेंड करता है कि लंबा स्पेल डालना है या फिर छोटा स्पेल डालना है। गर्मी एक बड़ा फैक्टर होती है लेकिन जब आप इतने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हों तो फिर इसका बहाना नहीं बना सकते हैं। मैदान से बाहर जाने का ये मतलब नहीं कि खिलाड़ी की फिटनेस सही नहीं है या फिर वो दिक्कतों में है। खिलाड़ी भी इंसान ही हैं। डिपेंड करता है कि आप गेंदबाजी में कितना जोर लगा रहे हैं। कई बार जब पिच से उतनी मदद नहीं मिलती है तो फिर आपको ज्यादा जोर लगाना पड़ता है और इससे शरीर पर काफी असर पड़ता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now