"जाओ भाभी शमी भाई के पास..."- हसीन जहां ने साड़ी में तस्वीर की शेयर, फैंस ने लगाई कमेंट्स की झड़ी

हसीन जहां
हसीन जहां की तस्वीर (photo credit: instagram/hasinjahanofficial, mdshami.11)

Haseen Jahan new Instagram Post: क्रिकेटर्स जैसे अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, वैसी उनकी वाइफ अपनी खूबसूरती और लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर राज करती हैं। वहीं इस वक्त भारतीय क्रिकेटर मोहम्ममद शमी से अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लगतार कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं। कभी वह रील अपलोड करती हैं, तो कभी अपनी तस्वीरें। वहीं उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स को भी ट्रोल करने का मौका मिल जाता है। हालांकि चाहे सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल करें या फिर उनकी तारीफ करें, कमेंट की लाइन तो लग ही जाती है। इसी बीच हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

हसीन जहां ने साड़ी में तस्वीर की शेयर

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी समय बिताती हैं। इसी बहाने वह अपने फैंस से भी जुड़ी रहती हैं। लेकिन कभी-कभी उन्हें खुद टारगेट भी होना पड़ जाता है। हालांकि, इससे उन्हें खास फर्क नहीं पड़ता और वह अपने पोस्ट नियमित रूप से शेयर करती रहती हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की, साथ ही कैप्शन में बारिश के बारे में लिखा है। इस एथनिक लुक में हसीन जहां वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

फैंस भी उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस पोस्ट पर एक फैन ने उन्हें शमी के पास जाने की सलाह दे दी। फैन ने लिखा कि जाओ भाभी शमी भाई के पास इतनी क्या नफरत। पोस्ट पर आए कमेंट से तो यही लगता है कि फैंस भी चाहते हैं कि हसीन और शमी अब एक हो जाएं।

हसीन जहां की पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)
हसीन जहां की पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

क्रिकेट से दूर फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं, उन्हें भी रील्स बनाने का काफी शौक लगा हुआ है। वह क्रिकेट से दूर अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, जिसके चलते हर दूसरे दिन एनसीए में नजर आते हैं और इस दौरान की वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। फैंस भी शमी की रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि वह पिछले साल से ही मैदान पर नजर नहीं आए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now