Hasin Jahan in Big Trouble: हसीन जहां, जो अपने क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से अलग रहती हैं हैं, अक्सर उनके साथ झगड़े को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वो आए दिन शमी पर नए-नए आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनती हैं। इसी बीच हसीन जहां एक ऐसे मामले में फंस गई हैं, जिसकी उम्मीद उन्होंने भी नहीं की होगी। दरअसल, हसीन जहां के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी टाउन में हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी डेलिया खातून नाम की अपनी पड़ोसी के साथ हुई शारीरिक झड़प के बाद यह केस दर्ज किया गया। हसीन जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज!हसीन जहां के अलावा उनकी बेटी अर्शी जहां भी इस मामले में फंसी हैं। बता दें कि अर्शी जहां शमी की सौतेली बेटी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें हसीन जहां और उनकी बेटी अपने पड़ोसियों के साथ हिंसक झगड़े में उलझती हुई नजर आ रही हैं।रिपोर्ट के अनुसार झगड़े की शुरुआत हसीन द्वारा एक विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के बाद हुई। पड़ोसियों द्वारा इसका विरोध करने के बाद हसीन जहां ने अपना आपा खो दिया और उनसे भिड़ने लगीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हसीन जहां को पड़ासियों से उलझते हुए देखा जा सकता है। पड़ोसियों को इस झगड़े का वीडियो बनाता देखकर हसीन जहां ने खुद भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है। एनसीएमइंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स के अनुसार, हसीन और अर्शी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।मालूम हो कि हसीन जहां ने 2014 में मोहम्मद शमी से निकाह किया था और दोनों की एक बेटी है जिसका जन्म 2015 में हुआ था। बेटी के जन्म के कुछ सालों के अंदर शमी और हसीन जहां के रिश्ते बिगड़ने लगे। इसके बाद हसीन जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा सहित कुछ और गंभीर आरोप लगाए और अपनी बेटी को लेकर उनसे अलग रहने लगीं। शमी पिछले कई सालों से कोर्ट के आदेश के बाद हसीन जहां और बेटी को करीब 1.50 लाख रूपये गुजारे भत्ते के तौर पर दे रहे थे। हाल ही में कोलकाता हाई कोर्ट ने इस रकम को बढ़ाकर 4 लाख रूपये कर दिया। जिससे हसीन जहां काफी खुश नजर आईं। हालांकि, उनका कहना था कि उन्होंने 10 लाख रूपये प्रति महीने की मांग की थी।