Hasin Jahan angry reaction instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हसीन जहां सिर्फ अपने जीवन हीं नहीं, बल्कि देश के हर मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करने से नहीं कतराती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह सौरभ राजपूत हत्याकांड और औरेया मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए जमकर भड़ास निकाली है। आपको दिखाते हैं हसीन जहां की पोस्ट।
हसीन जहां में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास
बुधवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, यह पोस्ट काफी खास है। शेयर की गई पोस्ट की तस्वीर पर लिखा है कि दो चार घटनाओं से पुरुष वर्ग दहशत में आ गया,सदियां बीत गई महिलाओं के साथ अत्याचारों की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि सुधर जाओ गंदी सोच रखने वाले पुरुषों, तुम लोगो के कू करम हैं, ये सब जो महिलाओ में इतनी हिम्मत आ गई है।
हसीन जहां ने आगे लिखा कि जो महिला अपनी हर इच्छा को मार कर अपना जीवन नरक बना सकती है, तुम पुरूषों के झूठ जीती थी उन पर भी तुमलोग अत्याचार करते थे और मृत्यु दे देते थे, और अभी भी तुम लोगों के कुकरम कम नहीं हुए है। महिलाओ के 2, 4, कुकरम में ही तुम लोग दहशत में आ गए हो। तो सोचो हमारी जिंदगी तुम लोगों ने कैसे बनाने की कोशिश की है, किसी भी चीज की अति होती तो प्रलय ही आता है। अल्लाह तुम लोगों का अंत भी तुम लोगों की हरकतों जैसा ही करे।
देश के चर्चित हत्याकांड पर हसीन जहां ने जाहिर की नाराजगी
आपको बता दें कि हसीन जहां ने देश में चल रहे हत्या के मुद्दे ( बरेली में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या की, और उसके शव के टुकड़े- टुकड़े कर दिया, वहीं इसके बाद यूपी के औरेया में एक पत्नी ने खुद ही अपने पति की सुपारी देकर मरवा दिया, सुपारी के के लिए उसने वह पैसे दिए जो उसे शादी के बाद ससुराल में शगुन के तौर पर मिले थे) पर अपनी राय व्यक्त की है। दोनों ही मामले इस वक्त सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं और लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।