Fan Taunt Hasin Jahan New Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हसीन जहां अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं, और फैंस भी उनको स्टॉक कर ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी को अलग हुए सालों बीत गए हैं, लेकिन आज भी दोनों का रिश्ता खूब सुर्खियां बटोरता है। हसीन जहां खुद अपने दिल में इस रिश्ते को लेकर नफरत बनाए हुए हैं।
अलग होने के बावजूद वह मोहम्मद शमी को कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से खरी- खोटी सुना चुकी हैं। हसीन जहां सिर्फ अपने ही मुद्दे पर नहीं बल्कि देश के हर बड़े मुद्दे पर बेखौफ बयान देती हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने तंज कसते हुए उन्हें सालों पुराने दिनों की याद दिला दी।
हसीन जहां की नई पोस्ट पर फैन ने कसा तंज
रविवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, शेयर की गई पोस्ट में हसीन जहां कार के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। हसीन जहां की इस तस्वीर को देखकर लग रहा है जैसे उनकी यह तस्वीर काफी पुरानी है। हसीन जहां हमेशा की इस तस्वीर में बेहद हसीन लग रही हैं, खूबसूरत तस्वीर होने के बाद भी फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
इसी बीच एक फैन ने उनकी खूबसूरत तस्वीर पर तंज कसते हुए लिखा कि गाड़ी तो शमी भाई की है ना। एक अन्य फैन ने लिखा कि शमी भाई याद कर रहे हैं।

शादी के कुछ सालों बाद ही मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच खटपट शुरू हो गई थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे। इन सबके चलते मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि अलग होने के बावजूद मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को हर्जाने के रुप में एक लाख तीस हजार रुपये (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार) देते हैं।