मोहम्मद शमी को एक बार फिर लोगों ने सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को धार्मिक मामले में उलझाकर लोगों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया है। 26 वर्षीय गेंदबाज ने अपने फेसबुक पेज पर “लव डोग्स” कैप्शन से एक कुत्ते के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी। कई इस्लामिक मान्यताओं के लोगों ने सार्वजनिक तौर पर इसे गलत माना। कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहद भीषण थी और कुछ लोगों ने उन्हें गैर इस्लामिक तक करार दिया। कुछ इसी तरह पिछले महीने भी शमी को लोगों ने उनकी पत्नी के साथ फोटो पोस्ट करने पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी। उनकी पत्नी ने गाउन पहना हुआ था जिसे मुस्लिम धर्म गुरुओं ने धर्म के विरुद्ध माना। इसके बाद शमी ने उन तमाम लोगों को प्यार पर कविता के जरिये संदेश दिया था।

कई मुस्लिम न्यायविद कुत्तों को पवित्र नहीं मानते। इस्लाम के अनुसार सब प्राणियों के प्रति दया का भाव होना चाहिए। दुर्भाग्य से शमी की पोस्ट ने कुछ अप्रत्याशित आलोचकों को आमंत्रण दे दिया। कुछ लोगों ने उन्हें इस पोस्ट के लिए खींचा, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनकी चोट जल्द ठीक होने की कामना की। कई लोगों ने शमी को सफलताओं के बाद धार्मिक जड़ों को भूलने वाला व्यक्ति बताया। एक कमेन्ट इनमें ऐसा भी था जिसमें उन्हें अपने नाम के आगे से ‘मोहम्मद’ हटाने की नसीहत तक दे डाली। यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने पत्नी की तस्वीर और प्यार पर कविता के साथ दी नई साल की शुभकामनाएं कुछ कमेंट्स की बात करें तो इनमें एक ‘अरे शमी भाई डॉग के साथ फोटो मत लो, आप एक मुस्लिम परिवार से हो।‘ एक कमेन्ट में कुछ ऐसा भी लिखा था ‘क्रिकेट में वापसी करो यार, कुत्ते से खेलना अपना काम नहीं है शमी’। शमी की किसी भी पोस्ट को धर्म से जोड़कर उन्हें बुरा-भला कहने वाले लोगों की बातों पर उनका कभी कोई ध्यान नहीं रहा है। वे ऐसी बातों को नजर अंदाज ही करते हुए दिखे हैं। यह जरूर है कि उन्होंने पिछली एक या दो पोस्टों के जरिये ही लोगों को अपना संदेश देने की कोशिश की है।