Hasin Jahan instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। मोहम्मद शमी अंतिम बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान एक्शन में नजर आए थे। अभी भी उनके खेलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल वह अपनी चोट की रिकवरी में लगे हुए हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है। मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हसीन जहां अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों के कारण सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं।हसीन जहां कई बार शमी के साथ अपने संबधों को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान भी दे चुकी हैं। वह अपनी बात तो बहुत बेबाकी से रखती हैं। जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अपनी पोस्ट्स के जरिए अक्सर अपनी राय, विचार, और निजी जीवन से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट में देखने को मिला जो कि शमी से जुड़ा हुआ है।हसीन जहां ने शेयर की पोस्टहसीन जहां ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें अपनी तमाम तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर फैंस के बीच सांझा किया है। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ Subhanallah, Shukar alhamdulillah लिखा है। हसीन जहां इस वीडियो में बेहद सुंदर लग रही हैं, फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहमेशा की तरह हसीन जहां की इस पोस्ट पर शमी से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला है। यूजर ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर लिखा कि ये सब शमी के पैसों से हो रहा है वीडियो ग्राफिक्स। वहीं एक अन्य यूजर नें हसीन जहां को नसीहत के रुप में कमेंट कर लिखा कि घर पर ध्यान दो बेटी का ओके।हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)हसीन जहां जब भी कोई पोस्ट करती हैं, तो फैंस उन्हें कोई ना कोई सलाह जरुर देते है। कभी बेटी आयरा से जुड़ी नसीहत, तो कभी शमी के लिए। फैंस अभी भी चाहते हैं कि शमी और हसीन जहां एक हो जाएं, जिससे शमी का परिवार दोबारा से पूरा हो जाए।