टीम इंडिया टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है। यहां भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगा। देखा जाए तो टेस्ट रैंकिंग में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 47 रेटिंग का फासला है। जिसे भारत इस सीरीज़ में और ज़्यादा बढ़ाना चाहेगा। पर इन सब के बीच भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शामी का ये मानना है कि हमें इन रेटिंग को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हम उन्हीं की धरती पर खेलने जा रहे हैं इस बात को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। घुटने की चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी इस दौरे के लिए काफी उत्सुक हैं। मीडिया से बात करते हुए शमी ने वेस्टइंडीज की परिसतिथी को काफी बेहतर बताया है और कहा कि वहां के हालात उप महाद्वीपों जैसे ही होंगे जिससे हमें फायदा हो सकता है। 'वेस्टइंडीज़ एक ऐसी टीम है जो आप पर पूरी तरह प्रहार करेगी और ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश भी। हमें अपनी लाइन और लेंथ पर अधिक ध्यान देना होगा। मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं और एक यूनिट के रूप में हमें बेहतरीन गेंदबाज़ी कर विकेट हासिल करनी होगी”: शमी शमी ने अपना आख़िरी टेस्ट मैच जनवरी 2015 में सिडनी में खेला था। उसके बाद भारत ने श्रीलंका में 22 साल बाद कोई सीरीज़ जीती और फिर दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में 3-0 से मात देने में कामयाब रही। बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ का मानना है कि वेस्टइंडीज की पिचें भी भारत की पिचों की तरह ही होंगी। पिछले कुछ वर्षों में कैरेबियाई पिच काफी बादल गई हैं, पहले की पिच तेज़ हुआ करती थी पर अब वहां स्पिनर्स को ज़्यादा मदद मिलती है। शमी इन दिनों अपने आने वाले मैचों के लिए नेट्स पर काफी पसीना बहा रहे हैं। उम्मीद है कि वह आने वाली सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में सफल होंगे।