आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से पहले यो-यो टेस्ट में फेल होकर बाहर होने वाले भारतीय तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी के लिए अच्छी खबर आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट पास कर लिया है। इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया जाना बाकी है और यह तेज गेंदबाज भी अब उपलब्ध है। अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पोस्ट में शमी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। गौरतलब है कि शमी को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले बाहर होना पड़ा था और उस समय वे टेस्ट पास करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। अम्बाती रायडू और संजू सैमसन भी इस टेस्ट को पास करने में असफल रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे की वन-डे टीम से रायडू का नाम हटाकर सुरेश रैना को शामिल किया गया था। शमी का चयन से पहले ही नाम बाहर हो गया था। सब उन्हें पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से शुरू होना है। टीम इंडिया का चयन अभी तक नहीं किया गया है और उम्मीद है कि शमी का नाम इसमें होगा और टीम में उनके आने से गेंदबाजी में मजबूती देखने को मिलेगी। जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं ऐसे में शमी का टीम में होना अहम हो गया है। उल्लेखनीय है कि ए टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया है। अब टीम इंडिया के परीक्षा 3 वन-डे मैचों की सीरीज में होनी है। पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 और अंतिम वन-डे 17 जुलाई को होगा। टेस्ट सीरीज में शमी को शामिल कर टीम को मजबूती से आगे लाने का काम बीसीसीआई करना चाहेगी।