Mohammed Shami contemplating suicide : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर उनके दोस्त उमेश कुमार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब मोहम्मद शमी का करियर और उनकी पर्सनल लाइफ दोनों ही काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे, ऐसे में मोहम्मद शमी आत्महत्या तक करने के बारे में सोच रहे थे। उमेश कुमार के मुताबिक शमी की वाइफ ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे और मैच फिक्सिंग के आरोपों ने उन्हें पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था।
मोहम्मद शमी के ऊपर 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने उनके खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों की भी जांच की थी। जब तक एंटी करप्शन यूनिट की तरफ से मोहम्मद शमी को क्लीन चिट नहीं मिल गई थी, तब तक उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी होल्ड पर रख दिया गया था।
"मोहम्मद शमी ने आत्महत्या करने का मन बना लिया था"
शुभांकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी के दोस्त ने तेज गेंदबाज के मुश्किल समय के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह परेशान होकर शमी आत्महत्या तक करना चाहते थे। उन्होंने कहा,
उस रात काफी करीब से हमने मौत को देखा था। जब पाकिस्तान के साथ शमी के ऊपर फिक्सिंग का आरोप लगा और जांच बैठी तो उस रात ये टूट गया। वो रात सबसे कयामत की रात थी। शमी उस रात कुछ करना चाहते थे। इनके मन में दुनिया छोड़ने का ख्याल आ गया था। सुबह 4 बजे मैं जब पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि शमी बालकनी में खड़े हुए हैं। वो आत्महत्या करना चाहते थे। उनके माथे से पूरा खून बह रहा था। शायद शमी की जगह कोई और होता तो वह टूट जाता, खत्म हो जाता। शमी ने कहा कि मुझे जो चाहे सजा दे लो लेकिन पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग का आरोप यह मेरे बर्दाश्त से बाहर है। जब शमी को क्लीन चिट मिली तो वो उनके लिए वर्ल्ड जीतने से ज्यादा खुशी का लम्हा था।