भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां अब आखिरी मोड़ पर हैं। इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अलीपुर कोर्ट ने शमी को घरेलू हिंसा मामले में जमानत दे दी है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अलीपुर कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश होने का आदेश दिया था। शमी ने इस आदेश का पालन करते हुए मंगलवार को कोर्ट में पेश होकर जमानत की अर्जी दी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। उनके साथ अदालत में उनके भाई मोहम्मद हासिम भी पहुंचे थे। भारतीय तेज गेंदबाज के वकील सलीम रहमान ने बताया कि शमी और उनके भाई अदालत मे पेश हुए और जमानत के लिए आवेदन किया। अदालत ने उनका आवेदन मंजूर कर लिया है।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने 8 मार्च, 2018 को उनके और उनके भाई मोहम्मद हासिम के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जादवपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद 29 अगस्त 2019 को अलीपुर की एजीजेएट अदालत ने स्टार गेंदबाज के खिलाफ वारंट जारी किया था। उसी वर्ष 9 सितंबर को अलीपुर जिला सत्र अदालत ने इस आदेश को निलंबित कर दिया था। शमी पर चल रहा यह मामला 4 साल से वहां लंबित है।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह एशिया कप 2023 के दौरान भी टीम इंडिया के साथ श्रीलंका गए थे। हालांकि इस टूर्नामेंट में शमी को बस दो ही मैच खेलने का मौका मिला था। आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका अनुभव भारतीय टीम के काफी काम आएगा। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि मोहम्मद शमी मौका मिलने पर वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाएंगे।