Mohammed Shami Gives Update On His Fitness : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि इस वक्त उनकी फिटनेस कैसी है और कब तक वो मैदान में वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी के मुताबिक बेंगलुरू में उन्होंने अपनी पूरी फिटनेस के साथ गेंदबाजी की है और वो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक मैदान में नजर आ सकते हैं। शमी के मुताबिक उनकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया टूर तक कमबैक करने पर हैं।
मोहम्मद शमी पिछले लगभग एक साल से मैदान से दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान खेला था। इसके बाद से ही वो एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। ना तो शमी आईपीएल 2024 का पूरा सीजन खेल पाए थे और ना ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे। वो लगातार एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी को मैदान में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शमी जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं।
मुझे अब बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा है - मोहम्मद शमी
अब मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि इस वक्त उनकी फिटनेस कैसी है। मोहम्मद शमी ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
मैंने कल जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे काफी खुश हूं। मैं उससे पहले हाफ रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा लोड नहीं लेना चाहता था। हालांकि कल मैंने पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपना 100 दिया। इसका नतीजा अच्छा रहा। मुझे अब बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा है। हर किसी को काफी चिंता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेल पाउंगा या नहीं लेकिन इसमें अभी भी थोड़ा समय है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैं कुछ रणजी मैच खेलना चाहता हूं।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की कमी न्यूजीलैंड सीरीज में काफी खल रही है। मोहम्मद सिराज उतना प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। देखने वाली बात होगी कि शमी कब तक वापसी करते हैं।