भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दुर्घटना में चोट लगी है। खबरों के अनुसार देहरादून से दिल्ली आते वक्त उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गए और उन्हें सिर में चोट लगी है। चोट के बाद भारतीय तेज गेंदबाज के सिर में 5 टांके लगने की बात सामने आई है। इसके अलावा उनके दाएं हाथ में भी चोट लगने की खबर है। यह घटना तब घटी जब दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की कार को ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी, हालांकि शमी के सकुशल होने की जानकारी है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है इसलिए वे देहरादून में ही रुके हुए हैं। हादसा सुबह 7।30 बजे का बताया गया है। वे अभी देहरादून में अभ्यास कर रहे हैं इसलिए कुछ दिनों से वहां है। पत्नी हसीन जहां द्वारा इस भारतीय क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा सहित कई संगीन आरोप लगाने के बाद कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके अलावा मैच फिक्स जैसी बातें सामने आने के बाद बीसीसीआई ने उनका केन्द्रीय अनुबंध रोककर जांच कराई थी। बोर्ड की जांच में सकारात्मक पाए जाने के बाद मोहम्मद शमी को क्लीन चिट देते हुए बी ग्रेड में रखते हुए अनुबंध वापस मिल गया। आईपीएल से पहले उनको चोट लगना दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता है। देखना यह भी है कि उनकी चोट कितनी गहरी है। फिलहाल वे खतरे से अच्छी स्थिति में बताए गए हैं।