Paras Mhambrey on Mohammed Shami CT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को दुबई रवाना होने वाली है। जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने के बाद भारत को अपने प्लान में काफी बदलाव करने होंगे। भारतीय टीम बुमराह को रिप्लेस करने के लिए टीम में जरूरी बदलाव तो कर चुकी है, लेकिन यह बात सबको पता है कि बुमराह को रिप्लेस कर पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी पर काफी दारोमदार होगा क्योंकि भारत की तेज गेंदबाजी में वह सबसे अनुभवी गेंदबाज होंगे। भारतीय टीम के साथ लंबे समय तक गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े रहे पारस म्हाम्ब्रे ने भी शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
म्हाम्ब्रे को यकीन है कि मोहम्मद शमी अपने अनुभव का पूरा फायदा लेने की फिराक में होंगे और उनकी कोशिश टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।
उन्होंने कहा, टीम में शमी सबसे अनुभवी गेंदबाज है और उन्हें जानते हुए मैं निश्चिंत हूं कि उन्हें यह एहसास होगा की बहुत कुछ उनके कंधों पर टिका है। मुझे खुशी है कि उनकी चोट से वापसी हो गई है क्योंकि उनके पास शानदार स्किल है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अद्भुत है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और यहीं से वह आगे बढ़ जाएंगे।
भारत ने जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक टीम घोषित की थी उसमें दो बदलाव किए गए हैं। बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को लाया गया है। यह बदलाव टीम ने मजबूरी में किया है। हालांकि, दूसरा बदलाव जानबूझकर किया गया है। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन जब टीम फाइनल की गई तो उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में ले आया गया। जायसवाल अब रिजर्व का हिस्सा हैं और अगर आवश्यकता पड़ी तो ही वह दुबई जाएंगे।
हर्षित और चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करने को टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके डेब्यू करा दिए थे। जहां हर्षित ने सीरीज के तीनों मैच खेले तो वहीं चक्रवर्ती को दो मैचों में खेलने का मौका मिला। इससे साफ पता चलता है कि भारतीय टीम पहले से ही प्लान बी पर काम कर रही थी।