3 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने एक साल से अधिक समय के बाद की चोट से वापसी, दिग्गज भी शामिल

Neeraj
India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

3 Indian fast bowlers who made comeback from long injury: खेल की दुनिया में चोट लगना आम बात है। हालांकि, अगर क्रिकेट की बात करें तो तेज गेंदबाजों को अधिक समस्या होती है। खासतौर से अगर किसी तेज गेंदबाज के शरीर के निचले हिस्से में चोट लगती है तो उससे उनका करियर बुरी तरह प्रभावित होता है। कई दिग्गज गेंदबाजों के साथ ऐसा हुआ है कि जब उन्हें पीठ या उसके निचले हिस्से में चोट लगी तो उनकी गति में काफी कमी देखी गई। कई गेंदबाज ऐसे भी रहे जिनका करियर चोट के कारण जल्दी खत्म हो गया। हालांकि, कुछ गेंदबाजों ने लगातार कड़ी मेहनत करके गंभीर चोट के बाद भी वापसी की है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन भारतीय तेज गेंदबाजों पर जिन्होंने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सफल वापसी की है।

#3 कमलेश नागरकोटी

2018 में जब भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था तब अपनी गति के कारण कमलेश नागरकोटी चर्चा में आए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ रुपये खर्च करके नागरकोटी को साइन भी किया था। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले नागरकोटी से फैंस को काफी उम्मीदें भी दिख रही थीं।

हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले वह बड़ी दिक्कत में दिखाई दिए। नागरकोटी को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और इसके चलते वह अगले दो साल तक मैदान से दूर रहे। NCA में लगातार कड़ी मेहनत के बाद नागरकोटी ने IPL 2020 से वापसी की थी और KKR के लिए अपना डेब्यू किया था।

#2 शिवम मावी

2023 में शिवम मावी लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहे थे। पीठ की समस्या होने के चलते वह परेशानी में थे जो बाद में स्ट्रेस फ्रैक्चर में तब्दील हो गया था। चोट के कारण ही मावी ने 2023 का एशियन गेम्स और 2024 का IPL पूरी तरह से मिस कर दिया था। यूपी टी-20 लीग के साथ मावी ने पिछले साल ही मैदान पर वापसी की थी। भले ही वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें 2025 के लिए किसी भी IPL टीम ने साइन नहीं किया है।

#1 मोहम्मद शमी

2023 वनडे विश्व कप में धमाल मचाने वाले शमी पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद भी टूर्नामेंट में खेले थे। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी जिसके चलते वह एक साल से अधिक समय तक मैदान से दूर रहे। चोट के चलते शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, IPL 2024, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज और टी-20 विश्व कप मिस किया। हालांकि, अब उन्होंने सफल वापसी कर ली है। बंगाल के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने वाले शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications