3 Indian players spot still not confirm for Champions Trophy 2025: आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी से होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और ये टूर्नामोंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। 2017 में खिताब से चूकने के बाद टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मेन इन ब्लू की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। हालांकि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह अभी भी पक्की नहीं मानी जा रही है, इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. संजू सैमसन
संजू सैमसन इन दिनों कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। केरल का ये दाएं हाथ का बल्लेबाज बल्ले से खूब धमाल मचा रहा है। पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि संजू को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में मौका मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया के पास केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है।
2. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह स्थापित कर ली है। वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट के सबसे अहम बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट के वनडे स्क्वाड में मौका मिलना मुश्किल ही दिख रहा है। यशस्वी को अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के साथ ले जाएंगे ऐसा संभव नहीं दिख रहा है।
1. मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल का सफर तय किया। इस जबरदस्त प्रदर्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शमी ने वर्ल्ड कप में तो शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन उसके बाद से वो अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं। वो पिछले करीब एक साल से चोटिल चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने पिछले ही महीने भारत की घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है लेकिन फिटनेस को लेकर संस्पेंस जारी है। ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने के आसार कम ही दिख रहे हैं।