Most wickets against New Zealand in ODI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट रोचक होता जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट में वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट 8 टीमें खेल रही हैं। जिसमें अब तक के सफर में 2 टीमों के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म हो चुकी है। तो वहीं भारत और न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के टॉप-4 में जगह बना ली है। इसके बाद अब इन्हीं दो टीमों के बीच 2 मार्च को एक बड़ा और अहम मैच खेला जाएगा।
दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है। जहां टीम इंडिया अपने विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त रूतबा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
3.मोहम्मद शमी- 37 विकेट
न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ जब मोहम्मद शमी उतरते हैं तो कुछ अलग ही माहौल रहता है। भारतीय टीम के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कीवी टीम को अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया है। जहां उन्होंने काफी विकेट निकाले हैं। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक अपने करियर में खेले 14 मैच में ही 37 विकेट निकाले हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 19.32 की औसत से ये विकेट झटके हैं। एक बार फिर से मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को तैयार हैं।
2.अनिल कुंबले- 39 विकेट
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले भी शुमार रहे हैं। भारत के इस महान लेग स्पिनर गेंदबाज ने टेस्ट में तो अपनी महारथ हासिल की है। तो साथ ही वनडे में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। जंबो के नाम से मशहूर रहे अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की है। इस दिग्गज ने कीवी टीम के खिलाफ 31 वनडे मैच में 27.84 की स्ट्राइक रेट से 39 विकेट झटके। वो इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज रहे हैं।
1.जवागल श्रीनाथ- 51 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ एक जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं। टीम इंडिया के लिए कई साल तक तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी रहे इस दिग्गज ने वनडे क्रिकेट में खास कमाल दिखाया है। जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफा शानदार गेंदबाजी की है। जवागल श्रीनाथ ने कीवी टीम के खिलाफ 30 मैच में 20.41 की कमाल की औसत से 51 विकेट झटके। वो भारत के लिए कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।