Mohammed Shami Comeback Update: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी को आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया। हालांकि विश्व कप के दौरान भी शमी चोटिल थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी थी और टीम के सबसे शानदार गेंदबाजी की थी। वनडे विश्व कप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
इंजरी के चलते शमी इस बार आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे। विश्व कप के बाद शमी को सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। अब फैंस को भी टीम इंडिया में शमी की वापसी का इंतजार हो रहा है। वहीं खुद मोहम्मद शमी ने अपनी टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। शमी अब टीम में वापसी करने के लिए पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वाली ट्रिक अपनाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धोनी टीम में होने के बाद भी खुद को बेहतर करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे। अब शमी भी घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं।
शमी ने बताया कब होगी टीम में वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान जब मोहम्मद शमी से उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी। हालांकि इसको लेकर वे काफी मेहनत भी कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले शमी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। शमी ने कहा वे बंगाल के लिए 2 या 3 मैच पूरी तैयारी के साथ खेलेंगे।
शमी ने करवाई एंकल की सर्जरी
वनडे विश्व कप 2023 के बाद शमी को अपने एंकल की सर्जरी करवानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद शमी को नेशनल क्रिकेट अकादमी में रहना पड़ा था। जहां उन्होंने खुद की फिटनेस पर ध्यान दिया। जिसके बाद अब पूरी तरह से फिट हैं और उनको कई बार नेट पर बॉलिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि बीसीसीआई के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। जिसके बाद अब शमी भी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।