BCCI Give Big Update On Mohammed Shami Injury : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर शमी की इंजरी के बारे में जानकारी दी है। बीसीसीआई की तरफ से जो स्टेटमेंट आया है, उससे अब यह कंफर्म हो गया है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। एहतियात के तौर पर शमी को इस सीरीज में नहीं खिलाने का फैसला किया गया है। टीम इंडिया और फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
दरअसल मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे हैं और अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर वापसी की है और रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही इंडियन टीम में भी कमबैक कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं।
मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,
शमी अपनी हील इंजरी से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 9 मैच खेले थे। वहां पर उन्होंने अतिरिक्त गेंदबाजी सेशन भी किए थे ताकि टेस्ट मैचों के लिए तैयार हो सकें। हालांकि इस दौरान उनके घुटनों में सूजन आ गया। लंबे समय बाद उन्होंने बॉलिंग की थी और इसी वजह से ऐसा हुआ। इसी वजह से बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगता है कि उन्हें थोड़ा और समय रिकवर होने के लिए दिया जाना चाहिए ताकि वो टेस्ट गेंदबाजी का लोड सहन कर सकें। इसी वजह से वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे। अगर उनकी इंजरी पूरी तरह सही रहती है तभी वो विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे।