Mohammed Shami return: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम धमाल मचा रही है लेकिन कुछ खिलाड़ी अलग-अगल वजह से बाहर भी चल रहे हैं और इसमें एक नाम मोहम्मद शमी का है। शमी ने आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अपना जलवा बिखेरा था और इसके बाद वह चोट के कारण बाहर हो गए थे। तब से उनकी वापसी का फैंस इतंजार कर रहे हैं और अब उनको लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शमी सितम्बर में भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत में खेलते नजर आ सकते हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल घरेलू सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कहर ढाया था और जमकर विकेट लेते हुए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे। शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट का समापन टॉप पर किया था। हालांकि, इस दौरान वह चोटिल भी हो गए थे लेकिन उन्होंने बीच टूर्नामेंट में अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और डटे रहे लेकिन इस चीज का खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ा। उनकी चोट ज्यादा गंभीर हो गई और फिर उन्हें अपनी सर्जरी भी करवानी पड़ी, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी
हालांकि, अब मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस को हासिल करने के करीब हैं और हाल ही में उनके द्वारा गेंदबाजी शुरू करने की भी खबर आई थी। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट में दावा जा किया जा रहा है कि शमी की वापसी टीम इंडिया के घरेलू सीजन की शुरुआत के साथ ही देखने को मिल सकती है, जो सितम्बर में बांग्लादेश के भारत दौरे के साथ शुरू हो रहा है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उम्मीद जताई जा रही है कि शमी भी इसमें खेलते नजर आ सकते हैं।
अनुभवी सीमर के टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना है, लेकिन वह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जो टेस्ट मैचों के बाद होनी है। शमी लम्बे समय से भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं और उनकी वापसी से जरूर टीम को मजबूती मिलेगी।