Mohammed Shami injured again: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल चोटिल हो गए और तब से मैदान से दूर ही चल रहे हैं। साल की शुरुआत में उन्होंने अपनी सर्जरी कराई थी और फिर वापसी की प्रक्रिया में जुट गए थे। उम्मीद लगाई जा रही थी कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी मुश्किल दिखाई दे रही है। जानकारी मिल रही है कि शमी के घुटनों में सूजन आ गई है और संभावना है कि वह अगले छह से आठ सप्ताह तक बाहर रह सकते हैं।
मोहम्मद शमी के घुटनों में आई सूजन
हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी को नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के दौरान ही घुटनों में सूजन की समस्या हो गई है। इसी वजह से अब उनकी वापसी में कम से कम छह से आठ सप्ताह की देरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की योजनाओं को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि शमी एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनकी अहमियत काफी ज्यादा है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए ट्रैक पर दिख रहे थे। लेकिन उनके घुटने में चोट की समस्या हो गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है। यह एनसीए की मेडिकल टीम के लिए झटका है। वे एक साल से अधिक समय से उस पर काम कर रहे हैं। उनके पास सबसे अच्छा वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम है। मेडिकल टीम शमी को जल्द ही वापसी के लिए तैयार करने का प्रयास करेगी।
इससे पहले मोहम्मद शमी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह अपनी वापसी को लेकर बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और पूरी तरफ फिट होकर ही मैदान पर नजर आएंगे। शमी ने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह घरेलू क्रिकेट भी खेलेंगे। हालांकि, अब उनकी योजनाओं को झटका लग चुका है। देखना होगा कि शमी की वापसी को लेकर अब आगे क्या जानकारी मिलती है।