भारतीय दिग्गज ने Champions Trophy के लिए चुना भारत का गेंदबाजी संयोजन, केवल दो तेज गेंदबाजों को दी जगह

Neeraj
India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Dinesh Karthik pick India's Bowling Combination for CT: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है और वहां उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दिया है। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेगी। भारत ने टूर्नामेंट के लिए जो टीम चुनी है उसमें स्पिन के पांच विकल्प मौजूद हैं जिस पर कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं। भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं और इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी का एक विकल्प होंगे। पूर्व भारतीय विकेटकीपर और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के गेंदबाजी संयोजन पर बड़ा बयान दिया है।

Ad

कार्तिक के मुताबिक भारत अपने गेंदबाजी आक्रमण में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है जिसमें अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर होंगे जो बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान देंगे। हालांकि, उनका मानना है कि तेज गेंदबाजी में केवल दो ही खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी और हर्षित राणा में से कोई एक टीम में होगा। हर्षित को टीम में शामिल किया जाएगा। दो बाएं हाथ के स्पिनर, अक्षर पटेल और जडेजा। ये कहना उचित होगा कि वे ऑलराउंडर हैं, और ये कहना सही है। फिर हमारे पास कुलदीप हैं। हमारे पास छठे गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या हैं।

कार्तिक ने जो बयान दिया है और भारत का जो गेंदबाजी संयोजन तैयार किया है उसके हिसाब से शमी को ही बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले कुछ मैचों को देखते हुए हर्षित राणा का तो प्लेइंग इलेवन में होना तय है। लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे होने के कारण अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है और अगर भारतीय टीम केवल दो ही तेज गेंदबाज उतारेगी तो इसमें नुकसान शमी का ही होगा। अक्षर पटेल और जडेजा ने भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर रखी है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती को भी प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications