भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए वर्तमान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, वहीँ उनको सोशल मीडिया पर फिर से फैंस का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने अपनी बेटी आयराह के दूसरे जन्मदिन का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनको कड़े हाथों लिया, लेकिन कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया। मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर लिखा, "मेरी नन्ही परी आयराह के दूसरे जन्मदिन का जश्न।"
कई इस्लामिक मान्यताओं के लोगों ने सार्वजनिक तौर पर इसे गलत माना। कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहद भीषण थी और कुछ लोगों ने उन्हें गैर इस्लामिक तक करार दिया, वहीँ सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने मोहम्मद शमी पर निशाना साधते हुए लिखा, "तुम्हारी पत्नी को बिना हिजाब के देखते हुए काफी दुख हुआ है। मेरे प्रिय शमी कृपया आप इन चीज़ों से दूर रहें। आपको इससे बचना चाहिए।" इसके अलावा एक शख्स ने लिखा, "आपको शर्म आनी चाहिए। क्या आप वाकई में मुस्लिम हैं? इस्लाम के अनुसार आप इस तरह जन्मदिन का जश्न नहीं माना सकते।" इन सभी के अलावा कुछ फैंस ने मोहम्मद शमी का बचाव भी किया, वहीँ एक यूज़र ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए लिखा, " मोहम्मद शमी आपने अपने देश का नाम रोशन किया है। यह आपकी ज़िन्दगी है आप जैसा चाहें इसको जी सकते हैं।" गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की किसी भी पोस्ट को धर्म से जोड़कर उन्हें बुरा-भला कहने वाले लोगों की बातों पर उनका कभी कोई ध्यान नहीं रहा है। वे ऐसी बातों को नजर अंदाज ही करते हुए दिखे हैं। यह जरूर है कि उन्होंने पिछली एक या दो पोस्टों के जरिये ही लोगों को अपना संदेश देने की कोशिश की है। स्पोर्ट्सकीड़ा मोहम्मद शमी की निजी ज़िंदगी पर सवाल खड़े करने वाले लोगों का समर्थन नहीं करता। सभी को अपना जीवन खुद के हिसाब से जीने का हक है।