मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस (MI vs GT) को मिली जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की इस जीत का श्रेय गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों मोहित शर्मा और आर साईं किशोर को दिया है। शमी ने कहा कि इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने मिडिल ओवर्स में मैच का पासा पलटा।
मोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में रविवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस का अहम विकेट निकाला जो काफी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद एक और खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को भी पवेलियन भेजा। वहीं आर साईं किशोर की बात करें तो उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 1 विकेट लिया।
मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने इन दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
ये मैच मुंबई इंडियंस के फेवर में था और वो मुकाबला जीत रहे थे। हालांकि साईं किशोर और मोहित शर्मा ने मिडिल ओवर्स के दौरान मुकाबला चेंज कर दिया। मैदान में ओस काफी ज्यादा पड़ रही थी लेकिन इसके बावजूद साईं किशोर जैसे स्पिनर ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 24 ही रन दिए, जबकि मोहित शर्मा ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।
आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया। जरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने भी 31 रनों की पारी खेली। इस टार्गेट के जवाब में मुंबई इंडियंस एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि वो मुकाबला अपने नाम कर लेंगे लेकिन टीम 162 रन ही बना पाई।