'भारतीय गेंदबाज आज के समय में विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं'

भारतीय टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का कहना है कि भारतीय टीम के पास ऐसी गेंदबाजी यूनिट है जो विपक्षी टीम को असमंजस की स्थिति में डालने का काम करती है। एक दशक पहले तक भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को इतना घातक नहीं माना जाता था। तब स्पिनर ज्यादातर हावी माने जाते थे। अब इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने कहर बरपाया है।

क्रिकबज से शमी ने कहा कि मैंने हमेशा इस तरह महसूस किया है। चाहे वह हमारे स्पिनर हों या हमारे पेसर्स, हमारी इकाई ऐसी है कि यह उन विदेशी टीमों को भ्रमित करती है कि उन्हें किस तरह का विकेट भारतीय टीम के लिए तैयार करना चाहिए। अगर वे हमें स्पिन ट्रैक देते हैं, तो वे जानते हैं कि भारतीय स्पिनर कैसे हैं। आज के समय में अगर वे हमें तेज पिच देते हैं, तो भी जानते हैं कि भारतीय गेंदबाज हमें सांस नहीं लेने देंगे। इस यूनिट ने विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द पैदा किया है।

मोहम्मद शमी का पूरा बयान

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वे (विपक्षी) जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी शायद अच्छी हो, लेकिन अब वे गेंदबाजों से भी परेशान हैं और यह समझने में असमर्थ हैं कि उन्हें हमारे गेंदबाजों का प्रबंधन कैसे करना चाहिए। क्या हमें स्पिन या सीमिंग ट्रैक देना चाहिए। वे पूरी तरह भ्रमित हैं। हम स्वीकार करते हैं कि हमारे पास 3-4 गुणवत्ता वाले स्पिनर और 3-4 गुणवत्ता वाले पेसर हैं, अब आप हमें जो कुछ भी देना चाहते हैं, वह दें।

उल्लेखनीय है कि भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट में नए नामों ने भी शानदार खेल दिखाया है। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में मुख्य गेंदबाजों के बिना भी धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया और टीम को सीरीज जिताने में अहम किरदार निभाया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now