भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि जहीर खान और वसीम अकरम ने उनकी गेंदबाजी को संवारने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा शमी ने यह भी कहा कि जब हम बड़े हो रहे थे तो सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, जहीर खान और वसीम अकरम को देखा करते थे। मनोज तिवारी के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान मोहम्मद शमी ने ये बातें कही।
शमी ने कहा कि जब हम बड़े हो रहे थे तो भारत और पाकिस्तान के बीच तीव्र मैच देखते थे। सचिन तेंदुलकर इसमें महान थे और मैं उन्हें देखता था। सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी बेस्ट थी। जब बल्लेबाजी की बारी होती, तो मैं सचिन और सहवाग को ही देखता था। गेंदबाजी की बात की जाए, तो मैं वसीम अकरम और जहीर खान को देखता था। दोनों बाएँ हाथ के गेंदबाज थे।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर की बात पर श्रीसंत ने दी प्रतिक्रिया
गेंदबाजी के बारे में आगे बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने के बाद मुझे इसमें स्किल की वैल्यू समझ आई। वसीम अकरम को मैंने जीवन भर देखा है इसलिए उनसे सीखने का मौका था। मैं शुरुआती समय में उनसे बात नहीं कर पाता था। वसीम भाई मेरे पास आए और उन्होंने बातचीत शुरू करते हुए मुझे गेंदबाजी के बारे में चीजें बताई। उन्होंने मुझे जल्दी ही समझा कि मैं कैसा हूं और मुझे उनसे सीखने को मिला। जहीर भाई और मैं ज्यादा एक साथ नहीं खेले लेकिन उन्होंने मेरी मदद की है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते समय हमने काफ़ी समय एक साथ बिताया और मैं यही सीखना चाहता था कि नई गेंद के साथ गेंदबाजी कैसे करनी चाहिए।
आईपीएल में इस बार शमी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में हैं और टूर्नामेंट आयोजित होने की स्थिति में वे मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।