भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की सर्जरी सफल रही है। शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस को बताया कि उनकी हील सर्जरी सफल रही है। शमी ने इसके साथ ही मैदान में वापसी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि रिकवरी में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन जल्द ही वो अपने पैरों पर चलते हुए नजर आएंगे।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही वो इंजरी का शिकार थे लेकिन उन्होंने लगातार इंजेक्शन लेकर हर एक मुकाबले में खेला था। शमी ने दर्द में रहते हुए वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच खेले थे और 24 विकेट भी लिए थे। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से शमी ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
इसके बाद खबर आई कि मोहम्मद शमी की इंजरी ज्यादा गहरी है। उन्होंने अपने पैर को ठीक करने के लिए लंदन में इंजेक्शन लिए थे और इस इंजेक्शन से उनके ठीक हो जाने की उम्मीद थी। हालांकि इंजेक्शन ने सही तरह से अपना काम नहीं किया और इसी वजह से सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचा।
मोहम्मद शमी ने लंदन में कराई अपनी सर्जरी
मोहम्मद शमी ने लंदन में अपनी सर्जरी कराई और ये सफल रहा। तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा,
अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर जल्द ही वापस खड़ा हो जाऊंगा।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के इंजरी की वजह से आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात टाइटंस इस साल अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मार्च को करेगी। हालांकि शमी के बाहर होने से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये दिग्गज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो पाता है या नहीं।