गुजरात टाइटंस के लिए अगला IPL सीजन खेलेंगे मोहम्मद शमी? रिटेंशन को लेकर दिया बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)

Mohammed Shami On Gujarat Titans Retention: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं। शमी के चोट से उबरने की खबरों के बीच अब उनके आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस स्टार तेज गेंदबाज को साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने पाले में किया था, लेकिन वो अपनी चोट के चलते पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे।

गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी को करेगी रिटेन?

मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 के लिए क्या गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी या नहीं? ये एक बड़ा सवाल है और इस सवाल को लेकर मोहम्मद शमी ने खुद सबकुछ साफ कर दिया है। शमी का मानना है कि उन्हें गुजरात रिटेन करेगी या नहीं ये फैसला फ्रेंचाइजी का है और उनकी इसको लेकर फ्रेंचाइजी से बात नहीं हो सकी है।

खुद शमी ने दिया जवाब- कहा रिटेन करना ना करना फ्रेंचाइजी का फैसला

मोहम्मद शमी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

“मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। मैं नहीं जानता कि गुजरात टाइटंस मुझे रिटेन करेगी या नहीं... यह फैसला फ्रैंचाइजी को करना है। अगर गुजराज टाइटंस को लगता है कि मुझे रिटेन करना चाहिए, तो रिटेन करेगी, लेकिन अगर मेरी जरूरत नहीं होगी को रिटेन नहीं करेगी। वहीं, अब तक इस बारे मेरी कोई गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट से बात नहीं हुई है, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस मुझे रिटने करने के बारे में सोचती है तो फिर भला मैं मना क्यों करूंगा।“

आईपीएल में मोहम्मद शमी को 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये की रकम देकर खरीदा था। इसके बाद इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने इस फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2022 में 20 विकेट झटके तो वहीं 2023 के सत्र में शमी ने 28 विकेट हासिल किए। गुजरात के लिए 2 सीजन में 48 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में ओवरऑल अब तक 110 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127 विकेट लेने में सफलता हासिल की। उनके गुजरात से 2 सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए तो रिटेन करने की संभावना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications