वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल भारत में होना है और इंडियन टीम (Indian Cricket Team) इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के बाद जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से पूछा गया कि क्या भारत वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है तो उन्होंने कहा कि भारत इतने अच्छे रिजल्ट दे रहा है, तो इसके बावजूद भी अगर कोई शक है तो अभी बहुत लंबा टाइम है।
दरअसल भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। कीवी टीम के खिलाफ भारत अपने पहले दोनों ही मैच जीत चुका है और एक मुकाबला खेला जाना बाकी है। शमी ने दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए।
भारत ने पिछले 4-6 साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है - मोहम्मद शमी
मैच के बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा 'देखिए मुझे नहीं लगता है कि लोगों को अभी तक इंडियन टीम के ऊपर कोई शक है। आपको पिछले 4-6 सालों में इतने अच्छे रिजल्ट दिए हैं। अगर उसके बाद भी शक है, वर्ल्ड कप के लिए अभी बहुत लंबा टाइम है। हमारे पास बहुत सीरीज है प्रैक्टिस करने के लिए, मैच खेलने के लिए और खिलाड़ियों को जानने के लिए। अभी हमारे पास टाइम है और इसी वजह से बेहतर होगा कि हम मैच टू मैच जाएं।'
आपको बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और इसी वजह से भारतीय टीम के पास एक बेहतरीन मौका है। 2011 में भी भारत ने अपनी ही धरती पर वर्ल्ड कप जीता था और इस बार भी उनके पास ये मौका रहेगा।