वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए हार्दिक पांड्या की जगह विश्व एकादश की टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। पांड्या को हल्का बुखार होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इस टीम में आदिल रशीद को भी शामिल कर लिया गया है। मुकाबला 31 मई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टीम में दिनेश कार्तिक भारत की तरफ से जुड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। सोमवार को पांड्या की जगह शमी को शामिल किया गया है। इसके अलावा शाहिद अफरीदी, ल्युक रोंकी, मिचेल मैक्लेनेघन और तमीम इकबाल भी टीम ha हिस्स हैं। वेस्टइंडीज में हरिकेन नामक तूफ़ान से कैरेबियन आइसलैंड में टूटे स्टेडियमों को ठीक करने के लिए इस मैच से फण्ड एकत्रित किया जा रहा है। युवा खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के राशिद खान और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को भी टीम में जगह मिली है। विश्व एकादश की कप्तानी इयोन मॉर्गन करेंगे। विश्व एकादश की टीम इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाहिद अफरीदी, तमीम इक़बाल, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, संदीप लामिचाने, मिचेल मैकलेनेघन, शोएब मलिक, थिसारा परेरा, ल्युक रोंकी, आदिल रशीद, मोहम्मद शमी।